

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 26 मई 2024 / रविवार / बिलासपुर :-शनिवार 25 मई को प्रसिद्ध लेखक और कवि, स्वर्गीय श्रीकांत वर्मा की 38वीं पुण्यतिथि रही है। उनकी स्मृति में विभिन्न क्षेत्रों से आए लेखकों और कवियों ने बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में स्व.श्रीकांत की प्रतिमा के समक्ष एकत्रित होकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उपस्थित जनों ने उनकी साहित्यिक योगदानों को याद करते हुए भावपूर्ण स्मृतियाँ साझा कीं, और उस व्यक्ति की विरासत का सम्मान किया, जिनके शब्द पीढ़ियों को प्रेरित करते रहे हैं। भारतीय साहित्य पर उनके गहरे प्रभाव को अत्यंत श्रद्धा और स्नेह के साथ स्मरण कांग्रेस कमेटी सदस्यगण विजय केशरवानी विजय पांडेय पूर्व विधायक श्रीमति रश्मि सिंह ठाकुर चिका बाजपेयी आदित्य कुमार यादव अधिवक्ता दिनेश सीरिया सरफराज ध्रुव यादव सुभास ठाकुर हरीश तिवारी अधिवक्ता गणेश रजक आदि सदस्यगण उपस्थित थे।
मई २५, २०२४