
राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / बिलासपुर / शहर समाचार :- कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर शहर में जगह – जगह पर दही हांडी व मटकी फोड़ कार्यक्रम सहित अन्य आयोजनों की तैयारी शुरू हो गई है वही कही बच्चों को नीले रंग से भगवान कृष्ण बनाया जा रहा है तो कही राधा रानी बनने बच्चियों में भी तैयारी शुरू हो गई है , इसी तारतम्य में भगवान कृष्ण के वंशज यदुवंशियों भी भव्य शोभायात्रा की तैयारी में जुटे हुए है। जिला यदुवंशी समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा जो कि 16 अगस्त को किया जाएगा जहाँ प्रत्येक ब्लाक से यदुवंशी समाज के लोग शोभायात्रा निकालकर एक स्थान में एकत्रित होंगे और शोभायात्रा को भव्य रूप देकर शहर भ्रमण करेंगे ।
जिला यदुवंशी समाज के आदित्य यादव ने बताया श्री कृष्ण जी का अवतार कंश बुद्धि का अंत है जिस साधक का बुद्धि स्थिर है व इंद्रियों पर नियंत्रण है और जिसका मन भगवान कृष्ण के भक्ति रस में डूबा हुआ हो वही उसके क्षीर सागर का अमृत पान कर सकता है। यह त्यौहार पूरे देश मे धूमधाम से मनाया जाता है वही संपूर्ण छत्तीसगढ़ में भी भगवान श्रीकृष्ण के अवतरण दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है ।