

राज भारत न्यूज / छत्तीसगढ़ / 18 अगस्त 2024 / रविवार / बिलासपुर :- एमसीबी, मनिंद्र गढ़- चिरमिरी-भरतपुर जिले के एक युवक ने अपहरण को अंजाम देते हुए नाबालिग लड़की को सिरगिट्टी ले आया जिसे वह 2 महीने से किराए के एक मकान में रख कर क्षेत्र के राजश्री फैक्ट्री में कर्मचारी बन कर काम करने लगा। उक्त घटना की शिकायत जब एमसीबी जिले के अंतर्गत थाने में हुई तो पुलिस पतासाजी करते हुए आरोपी युवक को सिरगिट्टी से गिरफ्तार कर एमसीबी जिले के अंतर्गत थाने ले गई जहाँ आरोपी पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया वही आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया उक्त घटना एमसीबी जिले के अंतर्गत थाना पोड़ी की है जहाँ एक नाबालिग लड़की के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी जिसपर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए नाबालिग की पतासाजी में लग गई फिर सूत्रों से जानकारी मिली कि क्षेत्र का स्थानीय युवक कृष्णा पांडु नाबालिग लड़की को लेकर बिलासपुर के सिरगिट्टी क्षेत्र में रह रहा है व राजश्री फैक्ट्री में कार्यरत है। सूचना के आधार पर जब पुलिस सिरगिट्टी पहुँची तो पाया आरोपी कृष्णा पांडु महिमा नगर के पास साई मंदिर से लगे के.मोहन राव के मकान पर नाबालिग लड़की के साथ दो महीने से किराए पर रह रहा है जिसे पुलिस ने 23 जुलाई को गिरफ्तार कर थाना पोड़ी ले गई जहाँ उसपर अपहरण का अपराध दर्ज हो गया और आरोपी जेल चला गया।

आज रविवार की दोपहर पोड़ी थाना पुलिस नाबालिग को लेकर सिरगिट्टी के उस स्थान पर पहुँची जहाँ आरोपी किराए के मकान पर रह रहा था व मकान मालिक के.मोहन राव से गहन पूछताछ किया है।
पूरे मामले पर सवाल यह उठता है कि आरोपी युवक कृष्णा पांडु अपराध करने के बाद राजश्री फैक्ट्री में काम भी कर लिया और फैक्ट्री में किसी ने उससे चरित्र प्रमाण पत्र नही माँगा जो कि नियम विरुद्ध है ऐसे कई लोग अन्य क्षेत्रों से आकर सिरगिट्टी में नौकरी कर रहे है जिसे कम्पनियां नौकरी में रख भी लेती है लेकिन उनसे थाने का चरित्र प्रमाण पत्र नही माँगती है वही लोग किराए के मकान पर बाहरी लोगों को चंद रुपयों के लिए रख लेते है व उनकी जानकारी थाने में नही देते है जिससे साफ जाहिर होता है कि सिरगिट्टी की फैक्ट्रियाँ व मकान मालिक अपराधियों को संरक्षण दे रहे है अगर इसपर अंकुश नही लगा तो भविष्य में सिरगिट्टी क्षेत्र अपराधियो का गढ़ बन जायेगा।