Homeअपराधराखी के दिन शराब पीने को लेकर हुए विवाद में हत्या करने...

राखी के दिन शराब पीने को लेकर हुए विवाद में हत्या करने वाले दो आरोपी सहित एक नाबालिग को सिरगिट्टी पुलिस ने किया गिरफ्तार

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 21 अगस्त 2024 / बुधवार / बिलासपुर :-

                                               

💥 आपरेशन प्रहार के तहत् थाना सिरगिट्टी पुलिस को मिली सफलता।
💥 सिरगिटटी पुलिस द्वारा हत्या 01 नबालिक व 2 आरोेेेपियो को किया गिरफ्तार।

  1. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया गुलाब बाई पात्रे पति रामफल पात्रे उम्र 40 साल निवासी इंन्द्रपुरी दिनांक 19.08.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी की प्रार्थिया का लडका सौरभ पात्रे लहु लुहान होकर घर मे आया जिसे प्राथिया द्वारा पुछने पर बताया कि मृतक आरोपी के साथ मे शराब पीये और शराब पीने की बात को लेकर इन्द्रपुरी किराना दुकान के सामने मेरे को ने मां बहन की अश्लील गाली गलौच करने लगा मना करने पर अपने पास रखे धारदार चाकू ले कर प्राण घातक हमला कर दिया जिससे मृतक के पेट मे गंभीर चोट लगा , आहत को उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती किया गया था उपचार के दौरान आहत सौरभ पात्रे की मृत्यु हो गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से) के द्वारा तत्काल प्रकरण के गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक शहर, उमेश कश्यप , अति0 पुलिस अधीक्षक ए.सी.सी.यू./ग्रामीण , अनुज कुमार , सीएसपी सिविल लाईन उमेश गुप्ता के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरी. विजय चौधरी , टीम गठित कर अलग अलग टास्क के साथ रवाना किया दौरान विवेचना के घटना स्थल निरीक्षण, आरोपीगणो की पुख्ता जानकारी प्राप्त कर 01 नबालिक बालक एवं 02 आरोपियो घेराबंदी कर पकड़कर दोनो आरोपियो से 02 नग धारदार चाकू जप्त कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है।
  2. आरोपी भुवन सोनवानी पिता तुफान सोनवानी उम्र 22 साल, अशोक दास मानिकपुरी पिता प्रमोद दास उम्र 19 साल साकिनान इन्द्रपुरी बिजली टावर के पास थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर छ.ग. व एक विधि में संघर्षरत बालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर धारा – 109,3.5,103(2) बीएनएस 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर दिया है ।
  3. प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक विजय चौधरी, सउनि विरेन्द्र नेताम, सउनि रमेश धू्रव , प्र.आर. विरेन्द्र धनकर आर. केशव मार्काे ,पवन बंजारे , सज्जू अली, श्याम साहू, रवि शर्मा ,विनोद सूर्यवंशी की अहम भूमिका रही।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!