

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / बिलासपुर / सिटी समाचार -: बिलासपुर के वरिष्ठ एक युगद्रष्टा साहित्यकार,ओजस्वी कवि,निर्भीक पत्रकार और सिद्धहस्त राजनेता स्व श्रीकांत वर्मा जी की 39 वी पुण्यतिथि पर उनके विचारों और योगदान को नमन करते हुवे छतीसगढ़ भवन के पास स्व. श्रीकांत वर्मा की प्रतिमा के पास श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमे शहर के सभी प्रबुद्धजन सहित कांग्रेसी उपस्थित रहे व स्व. श्रीकांत वर्मा के कार्यों सहित योगदान पर बारी बारी प्रकाश डाले जिसमे मुख्य रूप से कालीचरण यादव, विजय पांडे, राकेश शर्मा, रामशरण यादव, कृष्ण कुमार यादव, राजेश सोनथलिया, आदित्य यादव, सुभाष ठाकुर, रेवती यादव, जफर अली, सुनील यादव, सुकुमार यादव, प्रियंका यादव, स्वर्णा शुक्ला, मनोज शर्मा
सहित अन्य सदस्यगढ़ कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।