Homeअपराधबंदूक,तलवार, फरसा,सहित कई हथियारों से लैंस आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा...किसी...

बंदूक,तलवार, फरसा,सहित कई हथियारों से लैंस आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा…किसी बड़ी घटना को अंजाम देने बना रहे थे योजना….पुलिस ने सभी आरोपियों की निकाली बारात

राजभारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 24 अगस्त 2024 / शनिवार / बिलासपुर :-


ऑपरेशन स्ट्रीट’’ अंतर्गत हथियारबंद आदतन आरोपियों एवं गुण्डा बदमाषों पर बिलासपुर पुलिस का ‘‘प्रहार’’
संजीव शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेन्ज बिलासपुर, रजनेश सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के कुशल मार्गदर्शन में एटीएम में डकैती करने की योजना को किया गया नकाम।
● जरहाभाठा जतिया तालाब के पास गंभीर घटना को अंजाम देने की तैयारी करने वाले 11 आदतन एवं शातिर आरोपियों को पिस्टल, देषी कट्टा एवं अन्य हथियारों के साथ पकड़ने में बिलासपुर पुलिस ने पायी सफलता।
रजनेश सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देश पर एसीसीयू बिलासपुर व थाना सिविल लाईन टीम द्वारा लगातार सूचना संकलन व टेक्निकल इनपुट के आधार पर आदतन एवं शातिर आरोपियों को एटीएम डकैती करने की योजना बनाते हुये गिरफ्तार करने में पायी सफलता।
आरोपियों के कब्जे से 01 नग पिस्टल, 02 नग मैगजीन, 10 नग जिंदा कारतूस, 06 नग देषी कट्टा, 01 नग तलवार, 01 नग चाकू , 02 नग फरसा, 01 कार एवं 10 नग मोबाईल किया गया जप्त।
● एसीसीयू बिलासपुर (सायबर सेल) एवं थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।

गिरफ्तार आरोपी:-

  1. * स्वराज कुर्रे उर्फ कांदा पिता छन्नू कुर्रे उम्र 19 वर्ष निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0।
  2. * राज उर्फ बडे सिदार पिता वासुदेव उम्र 39 वर्ष सिदार निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0।
  3. * मनोज कोशले उर्फ महराज कोशले पिता भुखउ कोशले उम्र 42 वर्ष निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0।
  4. * दिलीप बंजारे पिता कृष्णा बंजारे उम्र 36 वर्ष निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0।
  5. * विकास उर्फ विक्की बंजारे पिता कृष्णा बंजारे उम्र 24 वर्ष निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0।
  6. * सुभाष कुर्रे उर्फ उडिया पिता छन्नू कुर्रे उम्र 22 वर्ष निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0।
  7. * रितेश उर्फ चिन्टू अग्रवाल पिता धनष्याम उम्र 28 वर्ष निवासी कम्पनी गार्डन के सामने मस्जिद गली थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0।
  8. * अश्वनी रात्रे उर्फ राजा पिता सतीश रात्रे उम्र 25 वर्ष निवासी शिवनाथ मार्ग जरहाभाठा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0।
  9. * विजय कुमार तौमर पिता बुधसिंह तौमर उम्र 62 वर्ष निवासी नगोड़ सतना म0प्र0।
  10. * मोनू उर्फ पृथ्वी राज ठाकुर पिता प्रमोद सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी नया बस स्टैण्ड तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छ0ग0।
  11. * सुमित जायसवाल उर्फ भोलू पिता मुन्ना जायसवाल उम्र 34 वर्ष निवासी जबड़ापारा सरकण्डा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छ0ग0।

बरामद संपत्ति:-

01 नग पिस्टल,
06 नग देशी कट्टा,
02 नग मैगजीन,
10 नग जिंदा कारतूस,
01 नग तलवार, 01 नग चाकू , 02 नग फरसा,
10 नग मोबाईल
01 मारूति वेगनआर कार किया गया जप्त।


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से) द्वारा लगातार आदतन एवं हथियारबंद अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीसीयू अनुज कुमार, द्वारा एसीसीयू बिलासपुर व थाना सिविल लाईन की टीम को उक्त निर्देश के संबंध में तस्दीक एवं कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था। टीम द्वारा लगातार मिनीबस्ती जतिया तालाब एवं आसपास के क्षेत्र में नजर रखी गई थी। दिनाँक 23/08/2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि मिनीबस्ती जरहाभाठा निवासी स्वराज कुर्रे व अन्य जतिया तालाब सुलभ के पास बैठे है पिस्टल देशी कट्टा एवं धारदार हथियार रखे है एवं गंभीर घटना घटित करने के फिराक में है। सूचना के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय से आदेश प्राप्त कर एसीसीयू टीम एवं थाना सिविल लाईन की संयुक्त टीम बनाकर आवश्यक दिशा निदेश मिनीबस्ती जरहाभाठा जतिया तालाब सुलभ के आसपास के क्षेत्र को सावधानी पूर्वक चारो तरफ से घेराबंदी करते हुए मौके पर दबिश दी गई तभी पुलिस को देखकर आरोपीगण भागने लगे जिन्हे दौडाकर साावधानी पूर्वक पकड़कर पूछताछ किया गया ,पूछताछ परं स्वराज कुर्रे द्वारा बताया गया कि पिस्टल एवं कारतूस को धीरेन्द्र सिंह तोमर निवासी अवधपुरी भोपाल म0प्र0 से खरीदना तथा अपने ससुराल घर में छिपाकर रखना बताया एवं अन्य आरोपी मोनू उर्फ पृथ्वी राज ठाकुर, भोलू उर्फ सुमित जायसवाल व विजय कुमार तोमर से पूछताछ पर उनके द्वारा भी धीरेन्द्र सिंह तोमर निवासी अवधपुरी भोपाल म0प्र0 से हथियार खरीदना बताये। स्वराज कुर्रे अपने अन्य साथी राज उर्फ बडे सिदार, मनोज कोसले, दिलीप बंजारे, विकास उर्फ विक्की बंजारे, सुभाश कुर्रे, रितेश उर्फ चिटू अग्रवाल, अष्वनी उर्फ राजा रात्रे के साथ मिलकर नेहरु चैक एटीएम में डकैती करने की योजना बनाने की बात बताये। सभी के मेमोरेण्डम के आधार पर आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है एवं उनसे 01 नग पिस्टल 02 नग मैगजीन, 09 नग जिन्दा कारतूस 06 नग देशी कट्टा, 02 नग मैगजीन, 10 नग जिंदा कारतूस, 01 नग तलवार, 01 नग चाकू, 02 नग फरसा, 10 नग मोबाईल, 01 मारूति वेगनआर कार को किया गया जप्त।

पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों पर धारा 310(4)(5) बीएनस 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर दिया साथ ही इन असमाजिक तत्वों की बारात निकालते हुए पुलिस इन्हें पैदल ही मुख्य मार्ग से होते हुए न्यायालय ले गई जिससे इनका खौफ आम जनता में प्रभाव न बना सके ।

उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण/ए.सी.सी.यू.) अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन , उमेश कुमार गुप्ता (भा.पु.से.), प्रभारी ए.सी.सी.यू. निरी. राजेश मिश्रा, थाना प्रभारी सिविल लाईन निरी. प्रदीप आर्या, तथा ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) एवं थाना सिविल लाईन स्टाॅफ की पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सराहना की गई है एवं उचित पुरस्कार की घोषणा की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!