HomeUncategorizedजिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद पर दाऊ चंद्रवंशी की...

जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद पर दाऊ चंद्रवंशी की शानदार जीत,सचिव बने रवि पांडे,समर्थकों में खुशी की लहर

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 14 मार्च 2024 / गुरुवार / बिलासपुर :- जिला न्यायालय परिसर में आज जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें अधिवक्ता दाऊ चंद्रवंशी जीत हासिल कर अध्यक्ष निर्वाचित हुए है। न्यायालय परिसर में सुबह से ही अधिवक्ताओं के मतदान की मतगणना शुरू हो गयी जो शाम 5 बजे तक चली तत्पश्चात परिणाम की घोषणा हुई जिसमें अधिवक्ता दाऊ चंद्रवंशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को पराजित कर 268 मतों से जीत हासिल किये व जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए ।

अधिवक्ता संघ के चुनाव में अधिवक्ता रवि पांडे ने कमल सिंह को हराकर सचिव पद पर जीत हासिल किए वही महिला उपाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता ज्योति गुप्ता 350 मतों से विजयी घोषित हुई । शहर सचिव पद के लिए परमेश्वर प्रसाद पाटिल 80 वोटों से चुनाव में जीत हासिल किए वही कोषाध्यक्ष पद पर पीआर श्रीवास को निर्वाचित घोषित किया गया साथ ही क्रीड़ा व सांस्कृतिक सचिव पर विनोद कुमार आँचल निर्वाचित हुए जिन्होंने 87 मतों से जीत हासिल किया । कार्यकारिणी सदस्यों में दुर्गेश्वरी चौहान, पंकज साहू, विवेक द्विवेदी, ज्योतिनन्द्र उपाध्याय, राज कमल, सुनिन्दा तिवारी व अनुराग पांडे ने जीत हासिल की है।

जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में वोटों की गिनती प्रातः 10 बजे से ही शुरू हो गई थी जो कि मुख्य चुनाव अधिकारी ए. आरके राव के निगरानी में मतगणना हुई। सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में विनोद श्रीवास्तव, मिथिलेश पाठक, अब्दुल सलीम कुरैशी, देवव्रत दत्त, चंद्र शेखर बाजपेयी, गोविंद तिवारी, शोभाराम कौशिक, हर्ष देव बनाफर, भागवत साहू, व के. विजयी लक्ष्मी ने जिला अधिवक्ता संघ वर्ष 2024 के नव निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की। चुनाव में जिला न्यायालय परिसर में काफी गहमा गहमी का माहौल दिखाई दिया वही जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थकों के खुशी का माहौल रहा ।

चुनाव अधिकारियों सहित अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष व सचिव सहित विजयी हुए सभी पदाधिकारियों को उनके जीत के लिए बधाई दिए वही चुनाव अधिकारी श्री राव ने कहा जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव विधिवत रुप से और शांति मय ढंग से सम्पन्न हुआ जिसमें सभी कार्यकारिणी संघ के पदाधिकारी के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे । उक्त बातों की जानकारी अधिवक्ता आदित्य यादव ने दी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!