
छत्तीसगढ़ / 05 फरवरी 2023 / बिलासपुर :-
● हरदी कला टोना कलुवा बाबा मंदिर मे तीन दिवसीय सत्संग का आयोजन
● सत्संग के तीसरे दिन अपार भीड़ रही ,
सिरगिट्टी समीपस्त ग्रामीण पंचायत नगरोड़ी ( हरदी कला टोना) स्थित कलुवा बाबा मंदिर मे आयोजित सत्संग के तीसरे दिन भव्य सत्संग हुई है। राष्ट्रीय संत ने कहा कि एक दुर्योघन के अनुचित व्यवहार के कारण 99 भाईयो का वघ हो गया , इसलिऐ यदि कोई अपना भी गलत व्यक्ति हो उनका साथ छोड़ दो है इस दौरान पंडाल सत्संग प्रेमियों की आपार भीड़ उमड़ पड़ी , अतिथि के रूप मे राजेन्द्र शुक्ला छाया विघायक , सन्तोष कौशिक तखतपुर,गितांजली कौशिक , रतन चौधरी , हजारी भारद्वाज , डां के के साव , पुष्पेन्द्र साहू,।कार्यक्रम को सफल बनाने समिति के ओम पी. साहू , पुनी साहू , मनोज कौशिक , सुखनन्दन , केशव , राजकुमार यादव , शिव , दिनेश यादव , श्रवण ध्रुव ,राजू वैष्णव ,सन्तोष कौशिक, ईश्वर , कुश साहू इत्यादि ग्रामीणो का सहयोग सराहनीय हैं