
राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 28 अक्टूबर 2024 / सोमवार / बिलासपुर / सिटी :- अज्ञेय नगर निवासी रिटायर्ड ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेन्द्र तिवारी को वर्ष 2022-23 के लिए ” बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सम्मान” पुरस्कार देने का निर्णय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लिया गया है। इस आशय की घोषणा विधि विभाग द्वारा दिनांक 25.10.2024 को जारी पत्र में की गई है। यह सम्मान/पुरस्कार विधि के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य/सेवा के लिए प्रदान किया जा रहा है।सम्मान- पत्र के साथ नगद राशि एक लाख रुपए दी जाएगी ।उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षों से श्री तिवारी निःशुल्क कानूनी सलाह के साथ सिविल जज परीक्षा हेतु निःशुल्क मार्गदर्शन भी देते आ रहे हैं।वे बिलासपुर स्थित न्यायिक अकादमी में कानूनी विषयों पर 50 से भी अधिक निःशुल्क व्याख्यान न्यायाधीशों के बीच दे चुके हैं ।उनके द्वारा लिखी गई पुस्तक ” सुप्रीम कोर्ट ऑन नारकोटिक ड्रग्स ” को न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं और अभियोजकों द्वारा काफी सराहा गया है।आगामी 6 नवंबर को नवा रायपुर में आयोजित समारोह में यह सम्मान/पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
पूर्व न्यायाधीश सुरेंद्र तिवारी ने कहा संविधान के सम्मान के लिए वे हमेशा समर्पित रहेंगे व जब तक उँगलियों में ताकत है कलम चलते रहेंगे साथ ही उन्होंने संदेश दिया कि संविधान देश का सबसे मजबूत स्तंभ होता है और उसकी मजबूती को कायम रखना हर नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए व छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिये जा रहे इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त करता हूँ।
