

● नंगाड़े व बाजे गाजे के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम
● शहर के सैकड़ो वरिष्ठ पत्रकार हुए शामिल
● अतिथियों ने की कार्यक्रम की सराहना
बिलासपुर :- सिरगिट्टी क्षेत्र के वार्ड 12 स्थित शुभम विहार के आयुष पैलेस में सिरगिट्टी पत्रकार संघ ने एक नई परंपरा की शुरुआत करते हुए 31 मार्च शनिवार को हिंदू नव वर्ष व होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह सहित क्षेत्रीय विधायक धरम लाल कौशिक,कृषि उपज मंडी बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला व जाने माने चिकित्सक समाज सेवक डॉ.अभिराम शर्मा सहित लोकस्वर टीवी के संपादक इरशाद अली,ग्रैंड न्यूज विजन चैनल के संपादक शैलेन्द्र पांडे, ग्रैंड गुम्बर न्यूज चैनल के संपादक मनीष शर्मा,सीजी वाल से भाष्कर मिश्रा नीरज धर दिवान सहित अन्य वरिष्ठ पत्रकार व क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों में पार्षद अब्दुल खान,डॉ. रमेश वैष्णव , बिट्टू बाजपेयी सहित पत्रकार गण उपस्थित रहे।


कार्यक्रम की शुरुआत होली के मधुर फाग गायक चंदन यादव की फाग से शुरू हुई वही आगंतुक अतिथियों को स्वागत द्वार पर ही गुलाब देकर ससम्मान मंच तक ले जाया गया वही कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को गुलाल का टीका लगाकर भाई चारे का व्यवहार निभाते हुए सभी एक दूसरे को गले लगाए।


कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि की आसंदी से जिले के पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा होली व नव वर्ष दोनों ही दोनों ही भेदभाव मिटाने का पारंपरिक त्यौहार है जिसे एक साथ कर सिरगिट्टी पत्रकार संघ ने एक नई भाई चारे का मिसाल कायम किया है। बिल्हा क्षेत्र के विधायक व पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने राम नवमी व होली की पत्रकारो को बधाई देते हुए भगवान राम के ऐतिहासिक घटनाओं का उल्लेख किया।कृषि उपज मंडी बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला ने सभी खबरों के संचार का माध्यम सोशल मीडिया को बताते हुए सिरगिट्टी क्षेत्र के पत्रकारों के संगठन की जमकर तारीफ कर हर संभव सहयोग करने की बात कही साथ ही उपस्थित पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा चलाये गए नशे से निजात अभियान जी जमकर तारीफ करते हुए भूरी भूरी प्रशंसा किये वही लोकस्वर टीवी के संपादक इरशाद अली ने सिरगिट्टी के पत्रकारों का आभार व्यक्त कर कहा आना मुश्किल था फिर भी आया परिस्थिति जो भी हो पर मैं हमेशा सिरगिट्टी पत्रकार संघ के सहयोग के लिए संघर्षरत रहूँगा।


जिला पुलिस द्वारा चलाये गए नशा मुक्ति अभियान नशे से निजात का सहयोग करने उपस्थित पत्रकारो ने संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत मे सिरगिट्टी पत्रकार संघ के अध्यक्ष कृपा शंकर शर्मा ने सभी आगंतुक अतिथियों सहित वरिष्ठ पत्रकार व गणमान्य नागरिकों आभार व्यक्त कर कहा जीवन भाई चारे से ही चलती है कोरोना काल के समय मे पत्रकारों की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर सिरगिट्टी पत्रकार संघ का गठन किया गया है जिससे विषम परिस्थितियों में एक दूसरे की मदद की जा सके वही इस साफलता का श्रेय संगठन के समस्त पदाधिकारियों को जाता है जिन्होंने संगठन के लिए रात दिन मेहनत की है।
इस दौरान उपस्थिति शहर के वरिष्ठ पत्रकारों, विनय मिश्रा,पंकज खंडेलवाल, सतीश यादव,दिलीप अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,लोकेश वाघमारे, नीरज शुक्ला, संतोष मिश्रा,सतीश बाटवे,शंकर अधिजा,कमलेश लवहात्रे,रोहित तिवारी,शंकर भारद्वाज, चंदन कुमार,
सिरगिट्टी पत्रकार संघ से अध्यक्ष कृपा शंकर शर्मा, उपाध्यक्ष संतोष साहू,गौतम बाल बोन्द्रे,कन्हैया कौशिक,संजीव सिंह, सचिव मोहम्मद नासिर, कोषाध्यक्ष मनीष पाल, सह सचिव प्रभात राय,संस्थापक सदस्यों में दिलीप यादव, श्याम पाठक, नागेंद्र मिश्रा, सहित पत्रकार संजय यादव, अमित पटले, के अलावा क्षेत्र के अत्यधिक पत्रकार उपस्थित रहे।