

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / बिलासपुर / सिटी समाचार :- मध्य प्रदेश शासन के तात्कालिक मंत्री स्व.बी.आर.यादव की पुण्यतिथि पर शहर के गणमान्य नागरिकों सहित अधिवक्ताओं ने बृहस्पति बाजार स्थित उनके प्रतिमा पर माल्या अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया है। इस दौरान उपस्थित सभी ने मौन धारण कर उनके लिए ईश्वर से प्रार्थना किया साथ ही उनके मार्गदर्शन को आत्मसात कर शहर के विकासों की माँगों को लेकर संकल्पित हुए ।
स्व.बी.आर.यादव के ज्येष्ठ पुत्र कृष्ण कुमार यादव (राजू) ने अपने पिता के यादों को ताजा करते हुए कहा वे एक पिता ही नही विकास पुरुष भी थे,उन्होंने हमेशा परिवार के बीच रहकर बिलासपुर सहित पूरे प्रदेश के विकास की बात भी किया करते थे ।
अधिवक्ता आदित्य यादव ने कहा पूरे 20 वर्ष वे मध्यप्रदेश के तात्कालिक मंत्री रहे इस दौरान वे अनेकों विकास कार्य करवाये साथ ही आम जनता के सुख दुःख में उनके साथ खड़े रहे परिवार को कम और प्रदेश को ज्यादा समय दिये।
उपस्थित अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी बारी बारी से स्व.बी.आर.यादव के कार्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे बिलासपुर शहर के स्वप्नदृष्टा थे वे हमेशा शहर के बड़े बड़े विकास के सपने देखा करते थे । इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।