

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / बिलासपुर / सिटी समाचार :- गणेश नगर वार्ड 46 जीनत विहार स्थित विद्यालय वंडर लैंड स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन स्कूल प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस दौरान खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया । वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे वार्ड के पार्षद इब्राहिम खान उर्फ अब्दुल ने स्कूल के बच्चों को पुरस्कार वितरण करते हुए अपने उदबोधन में कहा बच्चे राष्ट्र की नींव होते है इसलिए इनका मजबूत होना अति आवश्यक है इसलिए पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों में भी बच्चों का परांगत होना ही देश के भविष्य को मजबूत बनाता है । विशिष्ठ अतिथि के रूप से पहुँची नीलम शर्मा ने बच्चों को बगिय का फूल बताया जो हमेशा बिना किसी भेदभाव के खुशबू बिखेरते रहते है वही अध्यक्षता कर रही मनोरमा कुमारी ने कहा बचपन का स्कूल जीवंत पर्यन्त याद रहता है बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए उनका परिवेश भी अच्छा होना चाहिए यह अभिभावकों को आत्मसात रखना होगा ।

वंडर लैंड स्कूल की प्राचार्या शबनम बक्शी ने वार्षिक उत्सव में उपस्थित सभी अथितियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा आज के कार्यक्रम में आप सभी की उपस्थिति मेरे लिए यादगार पल हो गया है वही वंडर लैंड स्कूल को ऊँचे मकाम तक ले जाना ही मेरा असली मकसद है जिससे भविष्य में बच्चों को और भी उचित शिक्षा प्राप्त हो सके । पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन स्कूल की शिक्षिका श्वेता बैनर्जी के द्वारा मुख्य रूप से किया गया । वार्षिक उत्सव में स्कूल विद्यार्थियों के अभिवावक सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्य सहित स्कूल स्टाफ ने मुख्य अतिथि पार्षद इब्राहिम खान अब्दुल को पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया ।
