
छत्तीसगढ़ / 26 जनवरी 2023 / बिलासपुर / शहर के सुप्रसिद्ध डॉक्टर अभिराम शर्मा ने गणतंत्र दिवस के 74 वें वर्षगाँठ पर छत्तीसगढ़ सहित देश वासियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा संविधान ही हमारी शक्ति है उसका सभी को सम्मान करना चाहिए । डॉ. अभिराम शर्मा ने कहा एक स्वतन्त्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए 2 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा इसे अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था साथ ही इस संविधान के नाम पर उस दिन 21 तोपों की सलामी दी गई थी और उस वक़्त सारा देश गर्व से सीना तान अपने देश के संविधान पर फक्र महसूस कर रहा था साथ ही मैं नमन करता हूँ भारत माता के उन वीर सपूतों को जिन्होंने अपने प्राणों की आहूति देकर हमे एक स्वतंत्र व गणतंत्र राज्य में अधिकार से जीने का हक दिलाया है।