
छत्तीसगढ़ / 26 जनवरी 2023 / बिलासपुर :- आम आदमी पार्टी की पूर्व शहर अध्यक्ष व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. उज्ज्वला कराडे ने राज्य की जनता व देश वासियों को 74 वें गणतंत्र दिवस सहित सरस्वती पूजा की बधाई देते हुए कही संविधान के प्रति ईमानदारी ही देश की सच्ची सेवा है। डॉ. उज्ज्वला कराडे ने क्रांतिकारियों के आदर्शों को आत्मसात करने की बात कहते हुए कही जिस तरह से देश के वीर क्रांतिकारियों ने पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ देश की भक्ति कर आजादी के लिए मौत को गले लगाया है उन्हें स्मरण कर आज देश में चलने की सख्त जरूरत है जिससे हमारे देश के संविधान का सम्मान हमारे हृदय में हमेशा बनी रहे साथ ही विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर विद्वान होने का आशीर्वाद लें जिससे हमारे देश की शिक्षा प्रणाली विश्व मे सबसे ऊपर हो।