
छत्तीसगढ़ / 14 फरवरी 2023 / बिलासपुर :- कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर रुपये मिलने का झाँसा देने वाले आरोपी को सिविल लाईन पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर ले आयी है। घटना 13.01.22 से 17.01.22 के दरमियानी स्टेट बैंक कलेक्टर ब्रांच की है आरोपी सन्नी कुमार ठाकुर पिता शंकर 22 वर्ष निवासी नेहरू नगर थाना जुहू मुंबई महाराष्ट्र मूल पता ग्राम मंगरार जिला जमोई बिहार ने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी आर.के.मिश्रा को कॉल कर कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर रुपये मिलने की बात कहते हुए उनका ओटीपी नंबर माँग फ्रॉड करते हुए रुपये स्थानांतरित कर लिया। पीड़िता ने आरोपी के अकाउंट पर रुपये भेज दिया जिसके आधार पर पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के द्वारा मुंबई में आरोपी तक पहुँच गयी जहाँ उसे हिरासत में ले लिया जिसकी विवेचना जारी है।
सीविल लाईन पुलिस ने बताया आरोपी के अनुसार अन्य आरोपी बिहार के रहने वाले है जिनकी जानकारी जुटा कर प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
इनकी रही सराहनीय भूमिका :-
थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने सब इंस्पेक्टर सुमेंद्र खरे, हेड कॉन्स्टेबल अजय साहू व सायबर सेल के आरक्षक मुकेश वर्मा की टीम बनाकर मुंबई भेजा था।