Homeराजनीतिसरवानी में गुहा निषादराज की जयंती व वीरांगना बिलासा माता की जयंती...

सरवानी में गुहा निषादराज की जयंती व वीरांगना बिलासा माता की जयंती कार्यक्रम में उपस्थित हुए राजेंद्र शुक्ला

छत्तीसगढ़ / 13 फरवरी 2023 / बिलासपुर :- ग्राम सरवानी में आयोजित गुहा निषादराज की जयंती एवं वीरांगना बिलासा माता की जयंती कार्यक्रम में बतौर अतिथि उपस्थित हुए कृषि मंडी के अध्यक्ष व बिल्हा विधानसभा के छाया विधायक राजेन्द्र शुक्ला ने कहा भगवान श्रीराम त्रेतायुग में अवतार लेकर सभी को श्राप मुक्त कर जीवन नैया पार किये लेकिन जब नदी पार जाना था तो भगवान राम ने निषादराज की सहायता लेकर नदी पार किये थे इसलिए निषाद समाज हम सभी के लिए पूज्यनीय है। गुहा निषादराज की जयंती पर उन्हें मेरा सतकोटी नमन है।

श्री शुक्ला ने वीरांगना बिलासा माता की जयंती अवसर पर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा बिलासपुर की प्रथम महिला बिलासा दाई केंवटिन बहुत बड़ी वीरांगना थी जिन्होंने कई बार अपने वीरता का परिचय दिया है जिस वजह से राज दरबार मे उन्हें वीरांगना कहकर सम्मानित किया गया था। हम सौभाग्यशाली है जो भगवान राम के प्रिय निषाद समाज व एक वीरांगना सम्मानित महिला के शहर में निवास कर रहे है और जिनका इस समाज मे जन्म हुआ है वे और भी भाग्यशाली है इसलिए मैं माता बिलासा सहित इस भूमि को भी नमन करता हूँ। साथ ही हृदय से आभारी हूँ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जिन्होंने बिलासपुर के प्रथम एयरपोर्ट का नाम भी माता बिलासा के नाम से रखा है।

कार्यक्रम आयोजन कर्ताओं ने राजेंद्र शुक्ला का आभार व्यक्तं कर उनके हाँथो से सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिए समाज के बच्चों को पुरस्कृत किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!