


छत्तीसगढ़ / 21 अप्रैल 2023 / बिलासपुर :- अक्षय तृतीया व ब्राम्हणों के इष्टदेव भगवान परशुराम जयंती के पावन पर्व पर 22 अप्रैल को सिरगिट्टी परिक्षेत्र स्थित बन्नाक चौक में सिरगिट्टी ब्राम्हण समाज के द्वारा भव्य भंडारा सहित महाआरती का आयोजन किया गया है। जिसमे विशेष रूप से छत्तीसगढ़ी फिल्मों के जानेमाने सुपर स्टार व पद्मश्री से अलंकृत अभिनेता पंडित अनुज शर्मा महाआरती में शामिल होने सिरगिट्टी पहुँच रहे है साथ ही सिरगिट्टी पत्रकार संघ के अध्यक्ष पंडित कृपा शंकर शर्मा भी उपस्थित होंगे।
सिरगिट्टी ब्राह्मण समाज द्वारा उक्त कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारी कर ली गई है वही इस महाआरती में सिरगिट्टी के अलावा आसपास अँचल के गाँवो से भी ब्राह्मण समाज के लोग शामिल हो रहे है। इस आयोजन की रूपरेखा इस प्रकार है।
● भोग वितरण व शरबत वितरण दोपहर 03 बजे से शुरू होगा।
● भजन कीर्तन समग्र ब्राम्हण महिला प्रकोष्ठ द्वारा संध्या 05 बजे से।
● भगवान परशुराम की महाआरती संध्या 07 बजे जिसमे विशेष रूप से शामिल होंगे छत्तीसगढ़ी फ़िल्म स्टार व पदमश्री अलंकृत पं.अनुज शर्मा
सिरगिट्टी ब्राम्हण समाज ने भगवान परशुराम के इस महाआरती में सिरगिट्टी क्षेत्र के समस्त सनातन धर्म के लोगों को भी आमंत्रित किये है ब्राम्हण समाज ने बताया कि भगवान परशुराम भगवान विष्णु के छठवें अवतार थे इसलिए ये हिंदू कुल के भी आराधक है।
*जय जय परशुराम*