
छत्तीसगढ़ / 21 मार्च 2023 /बिलासपुर – मंगलवार को कलेक्टर जन दर्शन में पहुँची विकलांग महिला आरती करियारे ने जिला कलेक्टर से गुहार लगाते हुए कहा साहब मुझे मोटरराइज वाहन दे दीजिए मुझे बिना वाहन के काफी तकलीफ हों रही है। विकलांग महिला आरती करियारे वार्ड 58 रानी दुर्गावती खमतराई भाटा पारा बिलासपुर की निवासी है व शारीरिक रूप से 80 प्रतिशत विकलांग है वही गरीब होने की वजह से वह वाहन लेने में भी असमर्थ है। अब देखना है कि इस विकलांग महिला की कलेक्टर के दरबार मे क्या सुनवाई होती है।