

बिलासपुर–नए साल की शुरुआत के साथ ही जिला पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है।डीआईजी और एसएसपी पारुल माथुर ने जिले के सबसे सीनियर टीआई व एसीसीयू सेल प्रभारी हरविंदर सिंह को जिला विशेष शाखा के प्रभारी का कामकाज सौंपा है।
वहीं उपनिरीक्षक से निरीक्षक प्रमोट हुए धर्मेंद्र वैष्णव को सिविल लाइन से एसीसीयू का इंचार्ज बनाया गया है।इसके साथ ही टीआई प्रकाश कांत की वासपी मस्तूरी थाने कर दी गई है।इधर एसीसीयू में पदस्थ आरक्षक राम लाल सोनवानी का तबादला सरकंडा थाने कर दिया गया है।
इस विषय मे जानकारी देते हुए एसएससी पारुल माथुर ने बताया कि पुलिसिया व्यवस्था दुरुस्त करने के मद्देनजर तबादला होते रहता है।इसी कड़ी में एसीसीयू प्रभारी समेत अन्य निरीक्षकों का तबादला किया गया है।