Homeअध्यात्मकेंद्रीय जेल में रोजा अफ्तार रखा छत्तीसगढ़ मुस्लिम विकास संघ ने,रमजान के...

केंद्रीय जेल में रोजा अफ्तार रखा छत्तीसगढ़ मुस्लिम विकास संघ ने,रमजान के पाक महीने में बंदियो ने किया रोजा अफ्तार

छत्तीसगढ़ / 07 अप्रैल 2023 / बिलासपुर :-

केन्द्रिय जेल में 15 वा रोज़ा अफ़्तार ख़ुशनुमा माहोल में सम्पन्न

छ. ग. मुस्लिम विकास संघ बिलासपुर की जानिब से शुक्रवार के 15 वा रोज़ा के मुबारक मौक़े पर आदर्श केंद्रीय जेल बिलासपुर में आयोजित रमज़ान के पाक महीने में रोज़ा इफ़्तार कार्यक्रम में अब्दुल इब्राहिम पार्षद शामिल हुए उन्होंने बंदीयो एव शहर से इस कार्यक्रम मे पहुचे लोगों के साथ रोज़ा इफ़्तार किया लगभग 40 रोज़दार बंदी उपस्थित थे रोज़ा इफ़्तार के बाद हफ़ीज़ अकरम रिज़वी ने मगरिब की नमाज़ अदा कराने के बाद रोज़ेदार बंदियों को अब्दुल इब्राहिम पार्षद ने 15 वा रोज़े की मुबारकबाद देते हुए कहा की रोज़ेदार कि दुआए रमज़ान मैं क़ुबूल होती है आप इरादा करे की आप एक नेक इंसान बन कर जेल से बाहर निकले और दोबारा बंदी बन कर जेल मे ना आए

जेल अधीक्षक खोमेश मांडवी ने रमज़ान के मौक़े पर बंदियों को जेल में नियमानुसार हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया एव जेल में चल रहे प्रशिक्षण से बंदियों को लाभ लेने की बात कही

इनके अलावा मो. फ़ारूख आज़म अधिवक्ता, वहीदुल्लाह ख़ान, फिरोज खान, शाहिद भाई ने बंदियों के बीच अपनी बात रख कर उन्हें सही रास्ते पर चलने की बात कही ।

रोज़ा अफ़्तार के मौक़े पर लाल मोहम्मद, आसिफ़ मेमन, शकील भाई, शोहेल ख़ान, असलम खान उपस्थित थे

अफ़्तार कार्यक्रम का संचालन मज़हर ख़ान ने किया और आख़िर मैं शाहिद मोहम्मद ने जेल प्रशासन एवं आये हुए लोगो का एवम् बंदियों का शुक्रिया अदा किया

                         
                    
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!