

छत्तीसगढ़ / 03 मई 2023 / बिलासपुर :– शासन प्रशासन और ग्राम पंचायत के देखरेख के अभाव में बिल्हा ब्लॉक स्थित मदनपुर के ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।बरसात के अलावा यहां बेमौसम बारिश की वजह से सड़कों में लबालब पानी भर जाता है।बताया जा रहा है कि मदनपुर डबरीपारा सूर्यवंशी मुहल्ले में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से सड़क में गुठने तक भरा हुआ है।
इतना ही नहीं नालियों का भी प्रदूषित पानी यहां जमा होने लगा है।ग्रामीण भी मदनपुर सरपंच विश्वनाथ साहू से पानी निस्तारित के लिए स्थान बनाने के लिए पिछले 3 वर्षों से गुहार लगा रहे है।जबकि यही आंगनबाड़ी,,स्कूल और ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र भी स्थित है।
ऐसे में गांव के सरपंच द्वारा ग्रामीणों के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार करना समझ से परे है।यही वजह है कि इसी गंदे पानी को पार करके स्कूली बच्चों से लेकर स्थानीय निवासी तक आने जाने को मजबूर है।ग्रामीणों का कहना है कि अगर ग्राम पंचायत या प्रशासन इस ओर ध्यान नही दिए तो मदनपुर गांव में महामारी भी फैल सकती है।
हैंडपंप सहित पेयजलापूर्ति के साधन भी इन्ही गन्दगी के बीच नजर आ रहे है।जहां से ग्रामीण मज़बूरनवश पानी भरने के लिए मजबूर है।ऐसे में बीमारी फैलने की भी आशंका जताई जा रही है।