

राज भारत न्यूज / छत्तीसगढ़ / 10 जुलाई 2023 / पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने नशा मुक्ति को लेकर नशे से निजात अभियान जिले में निरंतर जारी रखे हुए है। उक्त अभियान की देश ही नही अपितु विदेशों में भी इस अभियान की प्रशंसा हो रही है। बॉलीवुड के सुपर स्तरों ने भी अपना वीडियो वायरल कर इस अभियान को समर्थन दिया है वही आज शहर के सरकण्डा क्षेत्र स्थित खेल परिसर में आयोजित राष्ट्रीय सोटोकान मार्शल आर्ट कराटे के नेशनल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे साऊथ के जाने माने फ़िल्म स्टार सुमन तलवार को जब नशे से निजात अभियान की जानकारी मिली तो वे इस अभियान की काफी प्रशंसा किये व अपना वीडियो जारी कर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह की जमकर तारीफ करते हुए नशे से निजात अभियान को सहयोग कर सफल बनाने की अपील किये ।
इस दौरान उनके साथ सोटोकान कराटे एसोशिएशन के पदाधिकारियों सहित सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता , सब इंस्पेक्टर राज सिंह सहित थाना के पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे ।