Homeअध्यात्ममहाकाल सेना ने धूमधाम से मनाया सावन महोत्सव का तीसरा सोमवार

महाकाल सेना ने धूमधाम से मनाया सावन महोत्सव का तीसरा सोमवार

राज भारत न्यूज / छत्तीसगढ़ / बिलासपुर :- पूरे देश में सावन मास को बड़े भक्ति भाव से मनाया जाता है समस्त शिवालयों में पूजा अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है, शहर के प्रख्यात महाकाल सेना भी इस तीसरे सोमवार को रेल्वे परिक्षेत्र के न्यू कंस्ट्रक्शन कालोनी स्थित शिव मंदिर में रुद्राभिषेख किया व प्रसाद वितरण की इसके पश्चात हरियाली में बढ़ोतरी हेतु रेल्वे बिलासपुर के जनसूचना अधिकारी साकेत रंजन ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए व साथ ही पौधों की सुरक्षा हेतु अपनी ज़िम्मेदारी तय करने का संदेश दिया।इस अवसर पर महाकाल सेना के संस्थापक तामेश कश्यप ने बताया कि यह आयोजन प्रथम सोमवार से प्रारंभ है व शेष सोमवार को भी भिन्न शिव मंदिरों में महाकाल सेना रेल्वे बिलासपुर के नेतृत्व में ऐसे धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम होंगे। इस कार्यक्रम में अमोद सिंह,सुशील यादव,मनोज कश्यप,सुनील शर्मा,गिरीश साहू,हितेस साहू,अंकित पाल,सुशांत शर्मा,आबीर बोस,टोनी करोसिया,अमित गोजे,अमन फ़्रांसिस,सन्नी यादव,मनीष यादव,राहुल महंती,श्रीकांत साहू, अमित तांती,संजीत चौहान, संजय मानिकपुरी,अभय चौहान,गौरव यादव,त्रिलोजन महिलांगे,कुलदीप भारद्वाज,संजू शर्मा,राहुल जयसवाल,राज चौहान, विमान भोई,सुजल यादव,मिहिर देवगन,विवेक सिंह

के अनुराधा, मुस्कान दुबे,पायल यादव, निकिता सिंह, विद्या सिंह, कोमल,मुस्कान,श्रेया राय
के साथ भारी संख्या में सदस्य व स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!