

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 24 जनवरी 2024 / बुधवार / बिलासपुर :- निजात अभियान एवम सड़क सुरक्षा सप्ताह को ध्यान में रखते हुए सिविल लाईन पुलिस द्वारा मिनीबस्ती अंबेडकर स्कूल में लगाया गया पुलिस जन चौपाल
जन चौपाल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर राजेंद्र कुमार जयसवाल नगर पुलिस अधीक्षक संदीप पटेल (आईपीएस) प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार निरीक्षक प्रदीप आर्य के साथ थाना स्टाफ व वार्ड पार्षद सीमा घृतेष जी के साथ लगभग 500 लोग रहे शामिल।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अघीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह द्वारा जिला बिलासपुर में नशे के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान ‘‘निजात‘‘ एवं वर्तमान में “सड़क सुरक्षा सप्ताह” को ध्यान में रखते हुए दिनांक 24.01.2024 को थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य द्वारा मिनीबस्ती जरहाभाठा अंबेडकर स्कूल में जन चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सिविल लाईन संदीप पटेल (भा.पु.से.) प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य एवम वार्ड पार्षद सीमा घृतेश के साथ लगभग 500 लोग उपस्थित रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जयसवाल के द्वारा नशे के दुष्प्रभाव के साथ सड़क दुर्घटना से बचने के संबध में लोगो को बताया गया। नगर पुलिस अधीक्षक संदीप पटेल द्वारा मिनीबस्ती में जो बच्चे पढ़ाई कर रहें हैं उनको नशे से दूरी बनाने और अपने परिजनों को भी नशे से दूर रहने संबंधी बातें बताया गया। उक्त जन चौपाल कार्यक्रम में थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य के द्वारा मिनीबस्ती में नशा बिक्री करने वाले लोगों को नशे के कारण होने वाले सामाजिक आर्थिक नुकसान के साथ सड़क सुरक्षा के संबध में बताया गया।जन चौपाल में उपस्थित अधिकारियों के द्वारा कही गई बातों से मोहल्ले वाले अपना सहमति व्यक्त करते हुए पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर मिनीबस्ती को नशे से मुक्त करना बताए है।