Homeअपराधकोटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता 510 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त,आरोपी...

कोटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता 510 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त,आरोपी पुलिस की हिरासत में

राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / बिलासपुर / कोटा समाचार :-

कोटा पुलिस ने 510 लीटर कच्ची महुआ शराब की जप्त | आरोपी के घर से 500 – 600 किलो महुआ लहान मौके पर नष्ट किया गया।

पुलिस ने बताया यह कार्रवाई जिले में अवैध शराब के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत की गई है। *जिले में अवैध शराब को बिल्कुल भी बरदास्त नहीं किया जाएगा । यह छापेमारी पिछले कुछ दिनों में 6वीं बड़ी कार्रवाई के रूप में दर्ज की गई है।

दिनांक 01/03/25 को शाम 20:00 बजे, थाना कोटा के प्रभारी आई पी एस, सुमितकुमार धोत्रे के नेतृत्व में, विशेष रूप से उप निरीक्षक राज सिंह द्वारा गठित टीम समेत पुलिस ने ग्राम दर्रीकापा में छापेमारी की। मौके पर आरोपी रोशन खांडे (पिता: राजाराम खांडे, आयु: 24 वर्ष, निवासी दर्रीकापा) के घर में अवैध महुआ शराब के निर्माण एवं बिक्री का मामला सामने आया।

छापेमारी के दौरान कुल 510 लीटर कच्ची महुआ शराब, 06 नग एल्युमिनियम डेचकी, 01 नग गैस चूल्हा एवं 01 नग गैस सिलेंडर बरामद किए गए, जिनकी कुल अनुमानित कीमत ₹1,02,000/- आंकी गई। रिपोर्ट दिनांक 01/03/25 को रात 22:27 बजे दर्ज की गई।

अरोपी के खिलाफ धारा 34(1) क, 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा। इस ऑपरेशन में सहायक उप निरीक्षक ओंकार प्रसाद बंजारे , आरक्षक भोप सिंह साहू, रामलाल सोनवणी, महिला आरक्षक पूर्णिमा सिदार , प्रियांश तिग्गा एवं अन्य टीम सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

जिले में अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, क्योंकि यहाँ अवैध शराब पर कोई सहनशीलता नहीं बरती जायेगी.
पुलिस अधीक्षक ने आई पी एस सुमित धोत्रे व उनकी टीम की कार्यवाही की प्रशंसा की है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!