


राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / 14 जुलाई 2024 / रविवार / बिलासपुर :- सिरगिट्टी क्षेत्र स्थित चुचुहिया पारा गणेश नगर के मुस्लिम सराय में आज रविवार को दोपहर 12 बजे से शांति समिति की बैठक मोहर्रम त्यौहार को देखते हुए रखी गई थी जिसमे विभिन्न इलाकों के हिंदू मुस्लिम दोनों धर्मो के गणमान्य नागरिक सैकड़ों की तादाद में उपस्थित रहें।
शांति समिति की बैठक में 17 जुलाई को होने वाले मोहर्रम त्यौहार को शांति रूप से मनाने सिरगिट्टी थाना प्रभारी विजय चौधरी व तोरवा थाना प्रभारी राहुल तिवारी ने सभी से अपील किया साथ ही मोहर्रम त्यौहार को सफल बनाने सहयोग करने की बात कहे। बैठक में उपस्थित दोनों धर्मो के लोगों ने पुलिस प्रशासन को आश्वस्त करते हुए कहा यह क्षेत्र हिंदू और मुस्लिमों के भाई चारे का क्षेत्र है यहाँ सभी त्योहारों को एक होकर मनाया जाता है ।


● बैठक में उठी नशेड़ियों द्वारा गुंडागर्दी करने की बात
शांति समिति की बैठक में उपस्थित नागरिकों ने क्षेत्र में नशेड़ियों की गुंडागर्दी का खुलासा किया लोगों ने बताया क्षेत्र में नशेड़ियों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है जिससे अपराध भी घटीत होता जा रहा है लूटपाट व चाकूबाजी आम बात हो चुकी है वही क्षेत्र में पहले भी दो तीन हत्यायें हो चुकी है पारिवारिक लोग अब इस क्षेत्र में सहमे हुए जीवन गुजार रहे है लोगो ने यह भी बताया जब इसे क्षेत्र में राहुल तिवारी टीआई थे तो क्षेत्र में अपराध काफी मात्रा में कम हो चुका था ।


● अवैध नशे का सामान बेचने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही
बैठक में उपस्थित लोगों की बातों को गंभीरता से लेते हुए सिरगिट्टी थाना प्रभारी विजय चौधरी ने कहा यह क्षेत्र मेरे लिए नया है इसलिए क्षेत्र को समझने में मुझे थोड़ा समय लगा लेकिन अब आप लोगों की बातों को सुनकर मैं यह वादा करता हूँ कि क्षेत्र में जो कोई भी अवैध नशे का व्यापार करेगा या गुंडागर्दी करेगा उसे बक्शा नही जाएगा आप मे से कोई भी मुझे नशे का सामान बेचने वाले का गुप्त रूप से पता बता दो मैं उसे एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तार कर जेल भिजवा दूँगा वही गुंडागर्दी करने वालों की सूची बनाकर उसे थाना बुलाया जाएगा और चेतावनी दी जाएगी न मानने पर उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी ।थाना प्रभारी की तेज तर्रार रूप से एलानिया जवाब सुनकर सभी ने ताली की गड़गड़ाहट से उनके जवाब का स्वागत किया ।

● अपराध रोकने क्षेत्रीय नागरिकों की बनेगी समिति
बैठक में एक नया निर्णय लेते हुए क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस के समक्ष अपनी बातों को रखते हुए कहा क्षेत्र में अपराध रोकने एक समिति के गठन की राय सुमारी चल रही है इस पर सिरगिट्टी थाना प्रभारी ने सभी के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा समिति बनी तो हम लोग अवश्य सहयोग करेंगे और क्षेत्र को अपराध मुक्त करेंगे साथ ही आप सभी से अपील है क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने पुलिस को सहयोग करते रहें ।

शांति समिति की बैठक में दोनों थाना प्रभारी विजय चौधरी व राहुल तिवारी का जन प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया वही उपस्थित मुस्लिम समाज के अध्यक्ष व वरिष्ठ जनों का पुलिस ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया है।