
राज भारत न्यूज़ / छत्तीसगढ़ / बिलासपुर / सिरगिट्टी समाचार :-
● आपरेशन प्रहार के तहत् थाना सिरगिट्टी पुलिस को मिली बडी सफलता।
● बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार घटना दिनांक से था आरोपी फरार
● आरोपी रायगढ व अन्य शहरो मे छिप रहा था।
’’ आरोपी – धर्नुजय यादव पिता अश्वनी यादव उम्र 25 साल निवासी गिरवानी थाना पूंजी पथरा जिला रायगढ हाल मुकाम अमलीपाली थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ छ.ग.
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया दिनांक 19.10.2025 को थाना उपस्थित आकर रिपेार्ट दर्ज करायी की धर्नुजय यादव नाम का लडका प्रार्थिया से शादी करने झांसा देकर प्रार्थिया के साथ दैहिक शोषण कर अपना मोबाईल बंद कर बिलासपुर से फरार हो गया है प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह को अवगत कराया गया तथा बलात्कार के आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय (सिविल लाईन) निमितेश सिंह के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी रजनीश सिंह द्वारा टीम बनाकर आरोपी की लगातार पता तलाश की जा रही थी किन्तु आरेापी अपने निवास स्थान रायगढ व अन्य आसपास के शहरो मे अपना ठिकाना बदल बदल कर रह रहा था तथा दिनांक 01.03.2025 को पुलिस अधीक्षक द्वारा महिलाओ एंव बच्चो से सबंधित लंबित अपराधो की जल्द से जल्द निकाल करने हेतु आदेशित किया गया था। कि सिरगिटटी पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर बलात्कार के आरोपी धर्नुजय यादव को आज दिनांक 02.03.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है।