Homeखेलसिरगिट्टी के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय विजेता बन पहुँचे घर,यादव समाज सहित नागरिकों ने...

सिरगिट्टी के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय विजेता बन पहुँचे घर,यादव समाज सहित नागरिकों ने किया स्वागत,नेता रहे नदारद

छत्तीसगढ़ / 04 फरवरी 2023 / बिलासपुर :- सिरगिट्टी क्षेत्र के खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित स्टैंड बाल टूर्नामेंट में भाग लेकर जीत हासिल की है। खिलाड़ियों के सिरगिट्टी पहुँचते ही यादव समाज सहित क्षेत्र के नागरिकों ने हर्षोल्लास के साथ उनका अभिनंदन किया। इस दौरान सड़कों में खिलाड़ियों पर पुष्प वर्षा कर आरती उतारा गया लेकिन इस मौके पर क्षेत्र के नेता नदारद रहे ।

स्टैंड बॉल टीम के कप्तान गिरीश कश्यप ने बताया स्टैंड बॉल टूर्नामेंट अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार नेपाल के पोखरा में आयोजित हुआ है जिसका फायनल मैच 31 जनवरी को हुआ जिसमें शहर से लगे सिरगिट्टी के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया जो कि फायनल में अपने प्रतिद्वंद्वी टीम नेपाल को हराकर विजय हासिल किया है। कप्तान ने और भी विस्तार से जानकारी देते हुए बताया उक्त अंतर्राष्ट्रीय खेल में भारत,भूटान,नेपाल,बांग्लादेश सहित अन्य देश के भी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था वही भारत से मात्र तीन टीम ही चयन होकर गयी थी जिसमे एक लड़कियों व दो टीम लड़कों की थी जिसे वरिष्ठ व कनिष्ठ रूप में विभक्त कर दिया गया था और सभी टीमों में 12 – 12 खिलाड़ी थे।

अपनी माँ से लिपटकर रो दिए खिलाडी :-

नेपाल स्टैंड बॉल टूर्नामेंट खेलने गए खिलाड़ियों के घरों में बहुत दिनों से उत्सुकता का माहौल बना हुआ थी कि खेल का परिणाम क्या होगा वही जब उनको सूचना मिली फायनल में जीत हासिल कर वापस लौट रहे है जिसे सुनकर खिलाड़ियों के घरों में खुशियों का माहौल हो गया और खिलाड़ियों के घर पहुँचते ही अपनी माताओं को देख खिलाड़ी रो दिये जिसे देख स्थानीय निवासी भाव विभोर हो गए।

रेल्वे स्टेशन से ऑटो में घर पहुँचे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुध लेने नही पहुँचे जनप्रतिनिधि न नेता नाराज हुआ यादव समाज ●

नेपाल से जीत हासिल कर पहुँचे खिलाड़ियों को रेल्वे स्टेशन पर लेने कोई शासकीय अमल नही पहुँचा न ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और न ही किसी पार्टी के कोई नेता, खिलाड़ी स्वयं ऑटो किराए पर कर सिरगिट्टी पहुँचे । चुनाव आते ही जनप्रतिनिधियों के द्वारा लुभावने वादे कर क्षेत्र की जनता के लिए मर मिटने की कसम खाते है लेकिन क्षेत्र को गौरान्वित करने वाले खिलाड़ियों की उपलब्धियों से जरा भी सरोकार नही इन नेताओं को यही नेता अपने राजनीतिक आकाओं के जन्मदिन व क्षेत्र में पहुँचने पर ढोल तासे लेकर फटाका फोड़ खुशियाँ मनाते है और स्वयं को सोशल मिडिया में देश व समाज का कर्णधार बताते है लेकिन जिनकी बदौलत कुर्सी हासिल होती है उन्हें ही भुला बैठते है। देश का प्रतिनिधित्व करने वाले सिरगिट्टी के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के प्रति रुचि न रखना किसी अपमान से कम नही अगर ऐसा ही रहा तो वो दिन दूर नही जब इन्ही खिलाड़ियों के अपमान का बदला क्षेत्र के नागरिक चुनाव के वक्त लें। चूँकि खिलाड़ियों में ज्यादातर यादव समाज के खिलाड़ी है इसलिए सिरगिट्टी यादव समाज के लोग काफी मात्रा में खिलाड़ियों का स्वागत करने पहुँच गए और वही क्षेत्र के नेताओं की अनुपस्थिति देख काफी नाराज हुए।

स्टैण्ड बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी जाविद अली ने बताया कि बिलासपुर में जन्मा यह खेल 2008 से शुरू हुआ और अथक प्रयास के बाद पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेला गया जिसमें नेपाल के पोखरा में स्थित सैनिक आवासीय महाविद्यालय में यह प्रतियोगिता आयोज

जिसमे पहले दिन इंडिया ने बांग्लादेश को 4-2 और भूटान को 6-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई नेपाल की दोनो टीम को 4-2/3-2 से शिकस्त देकर भारत स्टैण्ड बॉल टीम चैम्पियन बनी भारत की और से कप्तान गिरीश कश्यप को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ अरविंद चित्तोडिया और कोषाध्यक्ष डॉक्टर शाज़िया अली खान ने सहयोग दिया और कहा कि हम प्रयासरत है कि स्टैण्डबॉल खेल को अपनी पहचान मिले साथ ही इसे स्कूल गेम्स और विश्वविद्यालय में जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

पुरुष वर्ग से इन खिलाड़ियों ने कराया जीत हासिल

पुरुष वर्ग में कप्तान गिरीश कश्यप, विष्णु यादव,ईशु निर्मलकर,सौरव यादव,नरेश यादव,विकास दास, वासुदेव श्रीवास,अर्पित,अमन, आदित्य रजक,दिनेश,डी सुरेश,वीर पांडे,अभ्युदय।

महिला वर्ग से इन खिलाडियों ने दर्ज कराया जीत

महिला वर्ग कप्तान कल्पना ठाकुर, पुष्पलता यादव, आरम अली खान, जय श्री हमने, पूजा नीति,रुकमणी मरकाम, प्रिया पाल, मुस्कान सुखदाम,पूजा मैहर।

विडम्बना यह है की भारत के लिए इतने बड़े प्रतिनिधित्व कर उपलब्धी हासिल करने पर भी इस दौरान न तो कोई जिम्मेदार शासन-प्रशासन के अधिकारी न ही कोई क्षेत्रीय नेता की मौजूदगी रही और नाही खिलाडियों को ससम्मान जनक उनके घरो तक पहुंचाने की किसी प्रकार व्यवस्था रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!