

छत्तीसगढ़ / बिलासपुर / शुक्रवार 30 दिसंबर 2022 / देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन का आज शुक्रवार को निधन हो गया वे सुबह 3:30 पर अंतिम सांस ली है उम्र की शताब्दी में पहुँच चुकी हीराबेन की उम्र 100 वर्ष हों गई थी जिन्हें बुधवार को स्वास्थ बिगड़ने पर अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में दाखिल किया गया था व शुक्रवार को कोलकाता के कार्यक्रम में पहुँचे प्रधानमंत्री को माँ के निधन की जानकारी दी गई।स्व.हीराबेन के निधन पर देश के लोगो ने श्रद्धांजलि दी है वही पर बिलासपुर के जानेमाने डॉक्टर अभिराम शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन के निधन पर गहरा शोक प्रकट कर कहा देश को हीरा दे गई माँ हीराबेन जिनका ये देश ऋणी रहेगा उन्होंने यह भी कहा वे देश के प्रधानमंत्री की माँ होने के बावजूद कभी लोगो को ये आभास नही होने नही दी कि वे एक प्रधानमंत्री की माँ है सरल व सादगी से भरपूर जिंदगी व्यतीत कर आज वे परम धाम को गमन कर गई नमन है माता हीराबेन को ।