Homeअध्यात्मजिले के चार विधायक एक साथ पहुँचे सोलापुरी माता दर्शन के लिए,भक्तों...

जिले के चार विधायक एक साथ पहुँचे सोलापुरी माता दर्शन के लिए,भक्तों ने इसे माता का चमत्कार माना, चहुमुखी विकास के मिले संकेत

छत्तीसगढ़ / 04 अप्रैल 2023 / बिलासपुर -: सिरगिट्टी क्षेत्र के शुभम विहार में प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी तेलगु समाज ने सोलापुरी माता पूजा का आयोजन धूमधाम से रखा जहाँ माता दर्शन के लिए सैकड़ो श्रद्धालु उमड़ पड़े वही तेलगु समाज के लोगों का ऐसा मानना है कि जो भी सोलापुरी माता के दरबार मे मनोकामना लेकर आता है वह खाली हाँथ नही जाता है। सोलापुरी माता के भक्तों ने माता के कई चमत्कारों को साक्षात किया है इसी कड़ी में एक अप्रैल को अचानक से जिले के चारों विधानसभा के विधायकों का एक साथ एक ही दिन दर्शन के लिए पहुँचाना किसी चमत्कार से कम नही है। भक्तों के अनुसार इस प्रकार माता के दरबार मे चारों विधायकों का पहुँचना माता का बुलावा है जिससे क्षेत्र में चहुमुखी विकास हो सके।

सिरगिट्टी क्षेत्र चार विधानसभा क्षेत्रों के करीब में है जिसमे सर्वप्रथम बिल्हा विधानसभा जिसमे स्वयं सिरगिट्टी है वही फधाखार क्षेत्र का एक भाग बेलतरा विधानसभा के अंतर्गत आता है वही कुछ दूरी के बाद का क्षेत्र मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा हुआ है साथ ही सिरगिट्टी निगम क्षेत्र बिलासपुर विधानसभा से लगा हुआ है। इस प्रकार चार विधानसभा क्षेत्र से लगे सिरगिट्टी में सोलापुरी माता दर्शन के लिये पहुँचे चारो विधायक धरम लाल कौशिक , शैलेष पांडे, रजनीश सिंह व मस्तूरी विधायक कृष्ण मूर्ति बाँधी और सभी ने माता दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया ।

बिल्हा विधानसभा के विधायक धरम लाल कौशिक ने अपने उदबोधन में कहा माता आज चारो विधायकों के बुला ली है इसलिए अब क्षेत्र के विकास को कोई नही रोक सकता अब बस एक कॉल करने की जरूरत है चारो विधायक पहुँच जाएँगे और कार्य तत्काल हो जाएगा। वही बिलासपुर विधायक डॉक्टर शैलेष पांडे ने कहा माता के पूजा के लिए मैं आयोजन कर्ताओं को शुभकामनाएँ देता हूँ मैं राजनीति में लोगो की सेवा करने आया हूँ और सोलापुरी माता का आशीर्वाद मुझे मिलता रहे जिससे मैं लोगो की सेवा करता रहूँ माँ की कृपा से संपूर्ण राज्य का कल्याण होता रहे मेरा द्वार हमेशा आप लोगो के लिए खुला है जब भी आएँगे मैं आप सभी की सेवा के लिए संकल्पित हूँ सभी का मंगल हो सभी खुशहाल जीवन व्यतीत करें यही सोलापुरी माता के श्री चरणों मे मेरी कामना है।

सोलापुरी माता जी का दर्शन करने के लिए मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पवन साहू, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य भरत कश्यप , बलराम देवांगन , पूर्व पार्षद श्रीनू राव , पार्षद अब्दुल खान, संतोष यादव , रोशन पाटले, राज बंजारे, जोगेंद्र गोयल आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

इसके पूर्व 30 मार्च को माता का दर्शन करने पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल पहुँचे उसके बाद आम आदमी पार्टी की पूर्व नगर अध्यक्ष उज्वला कराडे भी दर्शन के लिए पहुँची वही कुमकुम पूजा के दिन गीतांजलि कौशिक पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं बिल्हा ब्लॉक कांग्रेश कमेटी की अध्यक्ष आदि आए बिलासपुर जिले के विशिष्ट नागरिक इस पंडाल पर माताजी का दर्शन कर पुण्य अर्जित किया उन सभी गणमान्य नागरिकों का कमेटी की तरफ से आभार प्रकट करते हैं।
पूजा को सफल बनाने में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष यू मुरली राव, महा सचिव प्रेम लाल चौहान, ओम प्रकाश जयसवाल , राजा राव, आनंद राव, एम तावुडू, साई राम शर्मा, बी रामा राव, जी राजेश्वर राव, पी नोका राजू, वी अप्पल नारायणा, एन रमना मूर्ति, ई कृष्णा राव, जी धर्मा राव, रमेश पटेल मनोज यादव जोगी एप्पल कोंडा सुशांत, संदीप पत्रा, अशोक कुमार, गजेंद्र कुमार, महावीर, बोयर, बी पापा राव, डी सुरीबाबू,जी नागेश्वर राव, एन गोविंद राजू, ए कृष्णा राव, पी कोंडल राव, आर गोविंद राव रमेश पटेलपटनायक, के भवानी शंकर, जी वेंकट प्रसाद, जी पापा राव, बी सुब्बा राव, नागु, डी अप्पा राव, वी गुरु नाडू, वी हरि, कमल काले, राज कुमार काले, तमेश पटेल, पी बाबू राव, एस साई कुमार, पी साई कृष्णा, संतोष नेतानी, निखिल नेतनी, पी पवन, आदि।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!