Homeछत्तीसगढ़तारबाहर रेल्वे फाटक में फिर एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गया,रेल...

तारबाहर रेल्वे फाटक में फिर एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गया,रेल विभाग की लापरवाही से जा सकती थी लोगों की जान

छत्तीसगढ़ / 18 अप्रैल 2023 / बिलासपुर :- रेल विभाग की लापरवाही से आज फिर एक बड़ी घटना होने से बच गया है। तारबाहर अंडरग्राउंड ब्रिज के बाद फिर एक रेल्वे ट्रेक को छोड़कर रेल विभाग स्टेशन पार लोगों के साथ अन्याय तो की साथ ही अब उन्हें मौत के मुँह में धकेलने की भी प्रयास कर रही है। तारबाहर अंडरग्राउंड ब्रिज के बाद रेल्वे ट्रेक होने की वजह से रेल्वे ने वहाँ एक फाटक दे रखा है जो कि हमेशा ज्यादातर बंद रहता है जहाँ से लगातार माल गाड़ी का आवागमन बना रहता हैं देर तक रेल्वे फाटक बंद होने की वजह से आने जाने वाले लोगों की भीड़ लग जाती है।

आज संध्या 5 बजे के लगभग वैसे ही रेल्वे फाटक बंद होने की वजह से भिड़ लगी थी वही माल गाड़ी के जाने के बाद रेल्वे फाटक खुल गया और फाटक ऊपर उठकर अचानक से टूट कर लोगों के ऊपर गिरने लगा जिससे देखकर लोग अपने वाहन छोड़ भागने लगे जिससे इस बड़ी घटना से लोगों ने अपनी जान बचा ली सोचने की बात यह गई हैं कि इतने बड़े विभाग को यह भी जानकारी नही थी कि जिस रेल फाटक को आम नागरिकों के सिर के ऊपर से उठने के लिए बनाया गया है वह मजबूत है या नही इतनी बड़ी जिम्मेदारी की लापरवाही पूर्वक निर्वहन करना रेल विभाग की पोल खोल दी है वही लोगो के साथ फिर एक बड़ी घटना होने से बच गई वही अगर रेल फाटक लोगो के सिर पर गिरता और मौत होती तो उसका जिम्मेदार कौन होता। पूर्व में भी इसी प्रकार एक बड़ी घटना का शिकार हुई तारबाहर फाटक को आज तक न्याय नही मिला अंडरग्राउंड ब्रिज के नाम पर आम नागरिकों को रेल विभाग ने धोखे में रखकर काम किया है और अब एक और नई घटना का इंतजार कर रहे है ऐसा ही रहा तो एक दिन फिर कोई बड़ी घटना का स्टेशन के पार नागरिक शिकार हो सकते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!