

राज भारत न्यूज / छत्तीसगढ़ / 25 जून 2023 / बिलासपुर :- युवा काँग्रेस जिला शहर अध्यक्ष शेरू असलम के खिलाफ आज सरकंडा थाना में किसान को धमकाने वाले मामले पर पुलिस ने धारा 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर दिया है वही उक्त घटना के प्रार्थी किसान उमेंद्र साहू ने सरकंडा थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह के खिलाफ़ वीडियो जारी कर शेरू असलम के ऊपर उचित कार्यवाही की माँग कर न्याय की गुहार लगाया है।
घटना कुछ दिनों पूर्व की है जहाँ मोपका निवासी किसान उमेंद्र साहू को एक जमीन मामले पर युवा काँग्रेस के जिला शहर अध्यक्ष शेरू असलम का धमकाने वाला वीडियो वायरल हुआ था साथ ही प्रार्थी उमेंद्र साहू ने शेरू असलम के खिलाफ जान से मारने की धमकी पर सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया था। रिपोर्ट लिखे जाने के बाद सरकंडा थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह ने प्रार्थी व आरोपी को सरकंडा थाना बुला कर समझौता करने की समझाईस देते हुए हस्ताक्षर करवा लिया था लेकिन मामले को नया मोड़ देते हुए किसान ने समझौता के कागज पर बिना पढ़े हस्ताक्षर करवाने का थाना प्रभारी पर ही आरोप लगा दिया है जिसका वीडियो भी प्रार्थी किसान ने जारी कर दिया है। उक्त घटना पर आज सरकंडा पुलिस ने आरोपी युवा काँग्रेस नेता के खिलाफ सामान्य धारा 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है।
देखें वीडियो प्रार्थी किसान ने क्या कहा