Homeअध्यात्महरदी कला टोना के कलुआ बाबा मंदिर के सत्संग में संत असंग...

हरदी कला टोना के कलुआ बाबा मंदिर के सत्संग में संत असंग देव साहेब का आशीर्वाद लेने उमड़े श्रद्धालु

छत्तीसगढ़ / 04 फरवरी 2023 / बिलासपुर :- सिरगिट्टी से कुछ दूरी पर ग्राम हरदी कला टोना स्थित कलुआ बाबा मंदिर आश्रम में पिछले कुछ दिनों से चल रहे सत्संग में राष्ट्रीय स्तर के कबीर पंथी संत असंग देव साहेब का आगमन हुआ जिसके दर्शन करने उच्च स्तरीय नेताओं सहित अत्यधिक जनसंख्या में श्रद्धालु गण पहुँचे है जिसका रविवार को समापन होना है इसलिए रविवार के समापन के लिए आयोजकों ने जोर शोर से तैयारी कर रहे है।

आयोजन कर्ताओं ने बताया ग्राम हरदी कला टोना स्थित कलुवा बाबा मंदिर मे आयोजित सत्संग के प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा निकाल कर सत्संग प्रारम्भ किया गया इस दौरान भारी संख्या मे महिलाए व युवतियाँ सर पर मंगलकलश लिए शामिल हुई।सत्संग श्रवण मात्र से ही जीवन का कल्याण संभव है सत्संग का मुख्य उद्देश्य जीवात्मा को परमात्मा से मिलाना है ताकि लोगों को जीवन के असली सुख की अनुभूति महसूस हो और वे आनंदित जीवन प्राप्त कर सकें। उक्त बातें शुक्रवार को तीन दिवसीय सुखद सत्संग के प्रथम दिन लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश से पधारे कबीर मार्गी सन्त राष्ट्रीय संत असंग देव साहेब ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने सत्संग प्रेमियों को अपनी अमृतमय वाणी से पाप का विनाश कर सुखमय जीवन बिताने की युक्ति सुझाते हुए उस पर डटे रहने की अपील की उन्होंने कहा कि जब तक मनुष्य दूसरे की संवेदना व दर्द काे नही समझता दूसरे के भाव काे नही पढ़ता है तब तक उसका कल्याण संभव नही है एक दिन सभी काे वृद्ध होना है इसलिए अपने बुजुर्गों का आदर करें मनुष्य को सुख की लालसा होती है इसके लिए वो जीवन भर प्रयास करता है चूंकि सत्संग के श्रवण मात्र से आत्मा की शुद्धि हो जाती है। उन्होंने कहा मनुष्य रूपी शरीर पाकर जो भगवान की भक्ति करता है सत्संग में समय बीताता है उससे बड़ा भाग्यशाली कोई नहीं है राष्ट्रीय संत ने कहा ईश्वर हमारे अंदर हैं और हम कस्तूरी मृग की तरह उनकी खोज में बाहर भटकते रहते हैं इसलिए आत्मा रूपी निर्मल जल के ऊपर जो काई लगी है उसे हटाने से ही आत्म ज्ञान और परमात्मा का ज्ञान होगा इस दौरान पंडाल सत्संग प्रेमियों की आपार भीड़ उमड़ पड़ी।कार्यक्रम को सफल बनाने समिति के ओम पी. साहू , पुनी साहू , मनोज देवान , सुखनन्दन , केशव , राजकुमार , शिव , दिनेश यादव , श्रवण ध्रुव ,राजू वैष्णव ,सन्तोष कौशिक, ईश्वर , कुश साहू इत्यादि ग्रामीणो का सहयोग सराहनीय हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!