

छत्तीसगढ़ / 25 फरवरी 2023 / बिलासपुर :- सरकंडा थाना अंतर्गत बहतराई रोड स्थित बजरंग विहार निवासी हाईकोर्ट के सेक्शन ऑफिसर अनिल गुप्ता के घर बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया और सेंध मारी कर सोने व चाँदी के आभूषणों सहित नगद दस हजार भी ले उड़े साथ ही घर में रखी बाईक एवेंजर को भी चोर चोरी कर ले गए।

जानकारी के अनुसार उच्च न्यायालय के सेक्शन अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता अपने परिवार सहित किसी विवाह में गए हुए थे जिसका नाजायज फायदा उठाते हुए चोरों ने उनके निवास स्थान में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया है। वर्तमान में पुलिस कप्तान के निर्देश पर निजात अभियान के तहत अपराधियों पर अंकुश लगाने चोर गुंडा बदमाश सहित सटोरियों कबाड़ियों पर जमकर कार्यवाही की गई है लेकिन सरकंडा क्षेत्र में हाईकोर्ट के जिम्मेदार अधिकारी के निवास पर चोरी होने से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों को सरकंडा पुलिस का भय नही है।

● पुलिस ले रही डॉग का सहारा
सरकण्डा थाना क्षेत्र में हाईकोर्ट सेक्शन अधिकारी के घर पर चोरी की वारदात के बाद पुलिस को कोई सुराग हाँथ नही लगी अंततः पुलिस डॉग के सहारे चोर की पतासाजी में जुटी हुई है अब देखना यह है कि पुलिस के सूत्र सफल होते है कि पुलिस का डॉग सफल होता है।